रतलाम 16 अप्रैल 2024 ( प्रशांत गोयल ) लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए रतलाम जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह और उत्पादन के विरुद्ध 15 अप्रैल को रतलाम जिले के सैलाना के आबकारी अमले द्वारा छेत्र के ग्राम रानिसिंग में समदू पति गलिया के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 30 किलोग्राम लहान, श्यामलाल पिता कालू के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 50 किलोग्राम महुआ लहान, नानी पति रादू गरवाल के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण दर्ज किए गए । तीनो मामले मैं कुल जब्त मदिरा 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 80 किलोग्राम महुआ लहान की बाजार अनुमानित कीमत 15 हजार रूपए आंकी गई। इसी तरह ग्राम डेरी में जितेंद्र के कब्जे से एक पेटी देशी मदिरा जप्त कर 34(1) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । मदिरा का अनुमानित मूल्य 4000 रुपए है ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक रामचरण पवार का सराहनीय योगदान रहा है ।